दोस्तों 10 मिनट के इस article में मै आपको एक ऐसे न्यू बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहा हु, कम्पलीट प्रोसेस के बारे में बताने वाला हूं जिसे सीखने के बाद आप चाहें तो अगले 7 दिन में तगड़ी कमाई शुरू कर सकते हैं. लोग इस बिजनेस को 10 * 10 के कमरे से शुरू कर के 3 लाख रुपया महीना तक कमा रहे हैं.
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसका आज के समय में मार्केट साइज 35000 करोड़ का है, 35% के Compound एनुअल ग्रोथ के साथ Grow कर रहा है..सिर्फ इतना ही नहीं आने वाले 3 साल में यह बिजनेस एक लाख करोड़ का होने वाला है यानि भारत की चायपत्ती इंडस्ट्री के बराबर ।
यह एक cash crops business है जो आपके बिना कोई बड़ी स्किल सीखे बड़ा इनकम कमाने में आपकी मदद कर सकता है.
आमतौर पर जब भी आप किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो उसकी प्रोडक्ट को या सर्विस को देने में तकरीबन 20 से 30 दिन का समय लग जाता है इनफैक्ट अगर मैं कहूं कि ई-कॉमर्स के अंदर भी जब आप प्रोडक्ट को सेल करते हो तो उसके पैसे आपके जेब में आने में कम से कम 15 दिन का समय लग जाता है लेकिन आपको जानकर के हैरानी होगी दोस्तों की एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो 7 से 14 दिन के अंदर आपके जेब के अंदर पैसे डालना शुरू कर सकता है..
तो हुई ना कमल का बिजनेस आइडिया चलिए आज के इस एपीसोड में हम आपको इसी तरह के एक शानदार बिजनेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बताते हैं |
Microgeens Farming Business In India
दोस्तों आज हम जिस बिज़नेस अपॉर्चुनिटी के बारे में बात करने वाले हैं यह है माइक्रो ग्रीन फार्मिंग का बिजनेस जी हां दोस्तों माइक्रो ग्रीन फार्मिंग
आप में से 90% लोगों को नहीं पता होगा कि आखिर यह माइक्रो ग्रीन फार्मिंग होती क्या है ? ये भारत में काफी नया है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हु की आपने भी इसे सब्जी मंडी में नहीं देखा होगा, न ही किसी खेत में.
आपको जान कर ताजुब्ब होगा की केरल के अजय गोपीनाथ एक छोटे से रूम में इसकी शुरआत कर के 3 लाख रूपए महीना कमा रहे हैं.
आखिर क्यों ख़ास है Microgeens Farming?
तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि माइक्रो ग्रीन्स छोटे-छोटे पौधे होते हैं जिन्हें सब्जियां अनाज और दालों के बीज से उगाया जाता है यह पौधे केवल 7 से 14 दिन के अंदर तैयार हो जाते हैं और न्यूट्रिशंस के मामले में यह किसी सब्जी से किसी फ्रूट से 40 गुना ज्यादा पावरफुल होते हैं।
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं की अगर आप 40 गाजर, 8 संतरे, और 10 पालक के पत्तों का न्यूट्रिशन एक साथ लेना चाहते हैं, तो आप इसे सिर्फ एक मुट्ठी माइक्रोग्रीन्स खाकर पा सकते हैं।
इसका मतलब है कि कम मात्रा में इसे खाने से आपको ज्यादा पोषण मिलता है, जो आज के हेल्दी और फास्ट-लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट है। अमेरिका जापान और यूरोपीय देशों में इसकी डिमांड आज के समय में आसमान छू रही है लेकिन भारत में यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है.
इस पूरे सेटअप को जानने से पहले आपके दिमाग में एक क्वेश्चन आ रहा होगा कि आखिर ऐसा कौन सा ट्रेंड है जो इस बिजनेस को बढ़ावा दे रहा है.
तो दोस्तों यह बिजनेस इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि आज लोग हेल्दी और ऑर्गेनिक फूड के तरफ अपने आप को सीमित करना चाहरहे हैं, कोविद के बाद लोग जिम और फिटनेस में ज्यादा ध्यान देने दे रहे हैं और यही कारण है कि माइक्रो ग्रीन्स आज के समय में एक सुपर फूड के तरह काम कर रहा है.. चुकी है नेचुरल और इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है इसलिए लोगमाइक्रो ग्रीस की तरफ ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं
एक और ऐसा फैक्ट है जो आपको जानना बेहद जरूरी है और शायद इस चीज को जानने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि माइक्रो ग्रीस का इंपॉर्टेंस जो है वह कितना ज्यादा है
Medical me hari sag sabji loh prefer kiya jata hai, but according to medical data Microgreens is 40% more better than Vegtables, and 20 % higher than sprouts
अब आप बहुत ज्यादा उत्सुक हो रहे होंगे कि आखिर इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कितना पैसे की जरूरत होगी यानी इन्वेस्टमेंट कितना लगेगातो आपको मैं बता दूं कि यहां पर मात्र 25 से ₹30000 अगर आपके जेब में है तो इस बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं,
लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता होगी जिसमें आप ऐसी ह्यूमिडिफायरऔर अन्य इक्विपमेंट भी खरीद सकें.
यह एक लो इन्वेस्टमेंट और हाई प्रॉफिट बिजनेस आइडिया है क्योंकि माइक्रो ग्रीस को प्रिपेयर करने के बाद से प्रति केजी माइक्रो ग्रीस की जो कीमत होती है वह 400 से ₹600 तक होती है. और सिर्फ भारत के अंदर 5 सालों में माइक्रो ग्रीन का डिमांड तीन पर गुना ज्यादा बढ़ाने की उम्मीद जताई गई है|
माइक्रो greens की शुरुआत कैसे करें देखिए दोस्तों माइक्रो ग्रीस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको उन बी का चुनाव करना होगा जिसकेमाइक्रो ग्रीस का डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा होता है जैसे कि गेहूं मूंग सरसों और ब्रोकली से आप चाहे तो इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं
Requirements for Microgreens Farming Business
माइक्रोग्रीन फार्मिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ बेसिक और जरूरी इक्विपमेंट की जरूरत होगी। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं:
- माइक्रो ग्रीन रैक
- लाइट
- पावर सॉकेट
- ट्रे
- स्प्रे बोतल
- बाल्टी
- बीज
- डिह्यूमिडिफायर
- हीटर
Microgreens को उगाने के लिए आपके छोटे-छोटे कंटेनर्स को लेना होगा उसके अंदर मिट्टी डालना होगा और फिर बीज डालकर नियमित रूप से पानी देना होगा 7 से 14 दिन के अंदर यह जो माइक्रोवेव से यह बनाकर रेडी हो जाते हैं और फिर आप इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं
दोस्तों क्योंकि बीजों और फसल के हिसाब सेहर माइक्रो ग्रीस को उगाने का तरीका अलग है, तो इसके लिए आपको अलग से रिसर्च करनी होगी, जिस फसल को आप उगना चाहते हैं उसके अनुसार आपको तैयारी करनी होगी.
अगर आप चाहते हैं कि मैं किसी गेस्ट को लेकर के आऊं जो आपको इसके बारे में अच्छे से सीख सके हर फसल के बारे में बता सके तो कमेंट में अपनी राय दीजिए और वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि मुझे मोटिवेशन मिल सके.
Microgreens Farming Marketing & selling : कहां और कैसे बेचें ?
अब दोस्तों क्योंकि मैंने शुरुआत में ही कहा थाकि इस आपने कभी किसी मंडी में नहीं देखा होगा तो सवाल उठता है कि इसे हम भेजेंगे कहां और कैसे भेजेंगे.
दोस्तों भारत में प्रोडक्ट माइक्रो ग्रीस के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन जो लोग भी इसके बारे में जानते हैं उनके लिए एक बेहद जरूरी चीज बनता जा रहा है.
स्विग्गी, जेप्टो, blinkit जैसे प्लेटफार्म पर ऑलरेडी यह प्रोडक्ट महंगे दामों में बिक रहा है, इसके अलावा अधिकतर लोग अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी इसे बेच रहे हैं, और अगर आपको यह सुनकर काफी कठिन लग रहा है तो आपहमसे संपर्क कर सकते हैं हमारी टीम आपकी खुद की वेबसाइट बनवाने मेंऔर इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने में कंधे से कंधा मिलाकर आपकी मदद करेंगे.
आज हर शहर मेंकई सारे ग्रॉसरी स्टोर और मॉल हैं , आपको इन मॉल के मार्केटिंग मैनेजर से कनेक्ट करना होगा और उन्हें इन माइक्रो ग्रीस को ऑफर करना होगा.
आप इसे हेल्थ एंड फिटनेस ग्रुप के अंदर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जिम और रेस्टोरेंट से सीधा कांटेक्ट कर सकते हैं और माइक्रो ग्रीस के फायदे को बताते हुए आप एक स्टोर खोल सकते हैं जिसे स्टोर के अंदर आप माइक्रो ग्रीन स्क्रीन स्टॉल को लगा देंगे और वहां लोगों को इसके बेनिफिट के बारे में अवेयर करेंगे और वहां से लोग इस चीज को खरीद कर औरअपने हेल्थ को बेहतर बना सकेंगे और इस तरह से आप इसकी मार्केटिंग करके और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप इस तरह के एक शानदार और भारत की अपकमिंग ट्रेंड के साथ जुड़कर के और अपने नए धंधे की शुरुआत कर सकते हैं.
- Ledger Live App, Ledger Live Download ,Ledger Live Update ,Ledger Live Setup Guide ,How to Use Ledger Live, Ledger Live for Windows ,Ledger Live for Mac, Ledger Live Desktop Version ,Ledger Live Mobile App ,Ledger Live Web Access,Ledger Live Backup,Ledger Live Restore,How to Recover Ledger Wallet,Ledger Recovery Phrase Guide,Backup Ledger Nano Wallet,Restore Ledger Live from Backup,Ledger Backup File Explained,Recover Lost Ledger Account,Ledger Recovery Steps,Restore Ledger After Reset
- Official Ledger Live ApplicationDownload Ledger LiveLatest Ledger Live VersionLedger Live Setup GuideHow to Use Ledger Live
- Download Ledger Live-Update Ledger Live-Backup Ledger Live-Ledger Live Restore-Ledger Support
- सोलर पेंट मैन्युफैक्चरिंग (Solar Paint Manufacturing) : 2025 का सबसे बड़ा बिजनेस आइडिया

- इलेक्ट्रिक रोड बिज़नेस: The ₹4,00,000 Crore EV Market Opportunity!




No Comments